Home उत्तराखंड स्मार्ट पुलिस बैरक का एसपी चमोली ने किया उद्घाटन

स्मार्ट पुलिस बैरक का एसपी चमोली ने किया उद्घाटन

54
0

गोपेश्वर में बनी स्मार्ट पुलिस बैरक
पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन ।
गोपेश्वर
साप्ताहिक अवकाश के बाद अब पुलिस कर्मियों को उपयुक्त निवास के लिये पुलिस बैरकों को भी बेहत्तर बनाने की कवायद शुरू हो गयी है । इस क्रम में चमोली जिला मुख्यालय में स्मार्ट पुलिस बैरक बनायी गई है । इसका उद्घाटन चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने किया ।
पुलिस कर्मियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार करते हुए पुलिस लाईन गोपेश्वर में स्थित पुरानी पुलिस बैरक की मरम्मत करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरक* बनवाई गयी है,
जिसमें कर्मचारियों के लिए सुविधा जनक बेड समेत अलमारियां,पर्दे,उचित प्रकाश व्यवस्था सहित आधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं। स्वच्छता और सुविधाजनक हवादार बैरक को करीने से सजाया गया है ।
इस स्मार्ट बैरिक के उद्घाटन अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल प्रतिसार अभिसूचना के निरीक्षक सूर्यप्रकाश शाह सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फोटो युक्त