Home Uncategorized एच एन बहुगुणा की पुण्य तिथि पर किया भाव पूर्ण स्मरण

एच एन बहुगुणा की पुण्य तिथि पर किया भाव पूर्ण स्मरण

35
0

गोपेश्वर
भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में रहे केन्द्रीय मंत्री और अविभाजित उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री रहे हेमवती नन्दन बहुगुणा की पुण्य तिथि पर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया गया
गोपेश्वर में इस अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में बोलते हुये बहुगुणा विचार मंच के संयोजक हरीश पुजारी ने कहा स्व हेमवती नन्दन बहुगुणा ने जहां देश के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई । वहीं भारत की राजनीति में विकास और आम जन के हित में उल्लेखनीय कार्य किये । केन्द्रीय मंत्री पद रहते हुये और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री रहते हुये हेमवती नन्दन बहुगुणा ने सम्पूर्ण प्रदेश के विकास के साथ साथ पर्वतीय विकास का जो स्वरूप तैयार किया ।उसी के आधार पर उत्तराखंड के विकास की सोच और राज्य के निर्माण की आधार शिला तैयार हुयी । गोपेश्वर में आयोजित प्रार्थना सभा में मनबर सजवाण, शेखर रावत,भूपाल सिंह रावत, बार संघ के जिला अध्यक्ष भरत सिंह रावत,मंत्री कुलवंत सिंह नेगी, मनोज भट्ट,संदीप रावत,रघुबीर बिष्ट,मदन मिश्रा,बलवंत सिंह,..प्रकाश भंडारी,… ने स्वर्गीय एच एन बहुगुणा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये l
फोटो युक्त