देहरादून : विश्व पर्यावरण दिवस एवं स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के तत्वावधान में *लोकल एक्शन ऑन क्लाइमेट चेंज* विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया|इस अवसर पर देश के प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे, मेधा पाठकर सहित कई अन्य समाजसेवी, वैज्ञानिक, शोधकर्ता वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम के साथ जुड़े|
देहरादून में कौलागढ़ स्थित आईआईएसडब्ल्यूएसी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ,लोकल एक्शन ऑन क्लाइमेट चेंज विषय पर अपने वक्तव्य रखें| विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति मंच एवं आईआईएसडब्ल्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया| इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ एम मधु ने संस्थान द्वारा मृदा एवं जल संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों से अवगत कराया| वही सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति मंच के अध्यक्ष प्रदीप बहुगुणा ने अपने पिता से जुड़े संस्मरणों को साझा किया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु मनाया जाता है| पर्यावरण की गिरावट के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बेहतर भविष्य बनाने में सकारात्मक पर्यावरणीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है| उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में और आने वाले वर्षों में पर्यावरणीय स्थिरता और सतत विकास के दोनों मुद्दे केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के लिए मुख्य रहेंगे| उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार और समाज दोनों को समन्वित कदम उठाने की आवश्यकता है| इस अवसर पर आयुर्वेदिक संस्थान के कुलपति सुनील जोशी, वीके बहुगुणा, डीवी सिंह, विवेक खंडूड़ी, डॉ रमा पाल, रिधिमा बहुगुणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे|
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.