Home उत्तराखंड जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली ने जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम क्षेत्र...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली ने जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम क्षेत्र में किया पौधरोपण

38
0

चमोली: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव सिमरनजीत कौर और माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली सचिन कुमार उपस्थित रहे। पर्यावरण दिवस के अवसर पर केवल एक धरा (पृथ्वी) की अवधारणा को संकल्पित करते हुए स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों एवं राजकीय इंटर कॉलेज उरगम के बच्चों के साथ-साथ ग्राम वासियों ने भी प्रतिभाग किया। स्लोगन में कुमारी विद्या पवार कक्षा 12 प्रथम स्थान, दीपा मेहरा कक्षा 12 द्वितीय स्थान तथा सुमंत रावत तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रयोगिता में मोहित सिंह कक्षा 7 प्रथम स्थान, प्रवीण कक्षा 7 द्वितीय स्थान व सागर पंथ कक्षा 6 तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी दी गई।

इस अवसर पर सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हमारे जंगलों और रहन-सहन पर बुरा असर पड़ रहा है। जिसका एकमात्र उपचार किया है कि हम अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाएं और उनकी देखभाल करें तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में अपना योगदान दें।