Home उत्तराखंड छात्र छात्राओ को दिया रिंगाल का प्रशिक्षण राइका गणाई (जोशीमठ) में...

छात्र छात्राओ को दिया रिंगाल का प्रशिक्षण राइका गणाई (जोशीमठ) में रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल नें दिया प्रशिक्षण

23
0

पीपलकोटी! राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ को रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल ने रिंगाल से बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पाद का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान छात्र छात्राओ ने रिंगाल के उत्पाद को बनाना सीखा। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज गणाई के शिक्षक राकेश कुंवर, कविता देवी, ललिता रावत, विमला भाटिया, दीपक नेगी, परिचायक सरिता देवी, सुशील कुमार, ग्रामीण रमेश मज्याडी सहित विद्यालय के छात्र छात्राओ नें प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।