Home उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में भाषण पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता का हुवा...

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में भाषण पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता का हुवा आयोजन

28
0

गोपेश्वर :विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में पेंटिंग,स्लोगन,भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी।कार्यक्रम में सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली श्रीमती सिमरनजीत कौर ने श्रोताओं को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सड़क सुरक्षा एवं कानून के महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चमोली,विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला,अध्यक्ष प्राचार्य रा0स्ना0महा0 गोपेश्वर कुलदीप नेगी तथा ARTO चमोली ने भी संबोधित किया।क्विज प्रतियोगिता का संचालन अनूप खंडूड़ी ने किया जबकि मंच संचालन डॉ जगमोहन नेगी ने किया।सड़क सुरक्षा के नियमो को बताता एक नुक्कड़ नाटक रा0इ0का0 गोपेश्वर के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की।क्विज सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के छात्रों की टीम जयवीर,आदित्य व अशोक तथा जूनियर वर्ग में आदित्य कोठियाल,अंकुश तथा नीरज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान श्री गुरुराम राय तथा तृतीय स्थान सुबोध प्रेम विद्या मंदिर ने प्राप्त किया।पेंटिंग में सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः कृतिका,हिमानी तथा आस्था ने प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम रितिका,द्वितीय आराध्या तथा तृतीय स्थान आदित्य रावत ने प्राप्त किया।स्लोगन में सीनियर वर्ग में प्रथम दृष्टि रौतेला द्वितीय जिया नेगी तथा तृतीय गौरव रावत रहे।स्लोगन प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम स्थान अनुभिता,द्वितीय आदित्य नेगी तथा तृतीय स्थान सचिन मिश्रा ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ दिनेश सती,हिमांशु, अखिलेश,सुमित,मनीष आदि ने अपना योगदान दिया।