Home आलोचना बद्रीनाथ में बर्फवारी, तापमान में आई गिरावट

बद्रीनाथ में बर्फवारी, तापमान में आई गिरावट

42
0

चमोली: चमोली में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और इस दौरान जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ में भी बर्फवारी शुरू हुई


इस दौरान भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं ने हल्की बर्फबारी का लुत्फ उठाया और इस बर्फबारी के दौरान भी बड़े उत्साह के साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में अपने नंबर का इंतजार करते रहे वही हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी होने से चारों तरफ सफेद चादर चढ़ गई है

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बद्रीनाथ सुनील पुरोहित का कहना है कि लगातार तापमान में गिरावट आ रही है जिसको देखते हुए नगर पंचायत बद्रीनाथ द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को और अन्य संत महात्माओं को परेशानी का सामना न करना पड़े