Home उत्तराखंड जनपद में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन...

जनपद में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

4
0

हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर घ्यानचंद जी के जन्मोत्सव 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का अयोजन किया जायेगा। जिनमें प्रतिभाग करने हेतु जनपद के राजकीय/शासकीय/अर्द्धशासकीय विद्यालयों की टीमों को जिला क्रिड़ा विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है। यहॉ हॉकी अण्डर 17 बालक वर्ग का आयोजन 27 व 28 अगस्त को किया जायेगा। इसी क्रम में फुटबॉल अण्डर 17 बालक वर्ग का आयोजन अपराह्नन 3 बजे से 27 व 28 को किया जायेगा। इसके साथ ही बालक एवं बालिका वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन 29 अगस्त को पूर्वाह्नन 9 बजकर 30 मिनट से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न करावाया जाएगा। बालक अण्डर 12 वर्ष के लिए निर्धारित दूरी 2 किमी, अण्डर 14 वर्ष के लिए 3 किमी, अण्डर 17 वर्ष के लिए 5 किमी और ओपन वर्ग के लिए 7 किमी0 निर्धारित की गयी है । इसके अतिरिक्त बलिका अण्डर 12 वर्ष के लिए 2 किमी, अण्डर 17 वर्ष के लिए 3 किमी एवं बालिका ओपन वर्ग के लिए 5 किमी दूरी निर्धारित की गयी है।
प्रभारी जिला क्रिड़ाधिकारी मोहित सिंह खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को 26 अगस्त अपराह्नन 4 बजकर 30 मिनट तक जिला क्रिड़ाधिकारी कार्यालय में से पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। तथा क्रॅास कट्री दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए 29 अगस्त को सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुॅचना होगा