Home उत्तराखंड महाविद्यालय गोपेश्वर का 48वां वार्षिक समारोह सम्पन्न

महाविद्यालय गोपेश्वर का 48वां वार्षिक समारोह सम्पन्न

31
0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का दो दिवसीय 48 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरुस्कार वितरण के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डिवीजन वन अधिकारी (DFO) बद्रीनाथ श्री सर्वेश कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि एक जमाना था कि जब लोग खेल को समय का व्यय केवल समझते थे लेकिन आज यदि आपको अपना सर्वांगीण विकास करना है तो हमें अपनी दिनचर्या के साथ कुछ समय खेल अथवा शारीरिक गतिविधियों को आवश्यक रूप से देना होगा वैसे भी कोविड़ काल में सभी लोग अपने-अपने घरों के अन्दर एकांत में रहकर समय व्यतीत किया है। जिस हेतु खेल कार्यक्रम होना आवश्यक है। इतना ही नहीं आज खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए एक आकर्षक करियर विकल्प है।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो आरके गुप्ता ने कहा कि खेल से हमारा तन-मन स्वस्थ रहता है इसलिए जीवन के विकास के लिए खेल की महती आवश्यकता है, जो प्रत्येक व्यक्ति को अपनानी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली श्री दीपक सैनी ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए।

इससे पूर्व विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ इस क्रीडा समारोह का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय की राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अंजली नेगी ने मशाल दौड़ाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

द्वितीय दिवस में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें शतरंज में बालक वर्ग में विज्ञान संकाय के देवव्रत सेमवाल, हेमन्त तोपाल, व संतोष सिंह ने प्रथम स्थान, वाणिज्य संकाय के नीरज रावत, प्रकाश रावत, रोशन सिंह, ललित नेगी ने द्वितीय स्थान तथा शतरंज में ही बालिका वर्ग में विज्ञान संकाय की दिपिका, करीना, दीक्षा और सरस्वती ने प्रथम, वाणिज्य संकाय की रीता, प्रीति, आस्था, किरन ने द्वितीय प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में विज्ञान संकाय के जयदीप ने प्रथम, कला संकाय के मनोहर ने द्वितीय, विज्ञान संकाय के प्रकाश ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में विज्ञान संकाय की रेनू संजना ने प्रथम और कला संकाय की निशा ने प्रथम स्थान, कला संकाय की अवन्तिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
300 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कला संकाय के विजय सिंह ने प्रथम, कला संकाय के यशवीर ने द्वितीय, वाणिज्य संकाय के कृष्णा ने तृतीय, कला संकाय के विजय सिंह ने चतुर्थ स्थान, कला संकाय के गौरव सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में बालिक वर्ग में कला संकाय के रितु ने प्रथम, वाणिज्य संकाय के सावित्री ने द्वितीय, कला संकाय के रितु आर्या ने तृतीय, कला संकाय के मेधा ने चतुर्थ स्थान, कला संकाय के सुमन बिष्ट ने पंचम स्थान प्राप्त किया। वालीवाँल में बालक वर्ग में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वालीवाँल में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ ललित तिवारी, डा एमके उनियाल, डॉ एसएस रावत, डा बीपी देवली, डा गिरधर जोशी डा जगमोहन नेगी, डा नभेंद्र गुसाईं, डा मनोज बिष्ट, डा रंजू बिष्ट, डॉ भावना मेहरा, डा विधि ढौंढियाल, डा मनीष मिश्रा, डा मनोज नौटियाल, डा रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे।