Home Uncategorized एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने किया एडवेंचर कोर्स का समापन,

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने किया एडवेंचर कोर्स का समापन,

25
0

#आत्म_निर्भर_होगें_युवा_आपदा_में_करेंगे_पुलिस_का_सहयोग

जनपद टिहरी गढवाल के कोटी कालोनी में 10 दिवसीय एडवेंचर कोर्स का आज समापन हो गया।यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित करवाया गया था।प्रशिक्षण कुल 33 प्रशिक्षुओं ने जुमारिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, आर्टिफिशियल वॉल क्लाइम्बिंग, विभिन्न प्रकार की रोप-नोड्स आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों में मुख्य प्रशिक्षक श्री महेश भट्ट, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री विपिन शर्मा, प्रशिक्षक श्री प्रवीण सिह, श्री नवीन नेगी,श्री पीतम्बर, सुश्री शिवानी गुसाई, नेहा पुंडीर, कविता नेगी एव जिला एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑफिसर सोबत राणा शामिल है।
समापन समारोह में तृप्ति भट्ट एसएसपी टिहरी गढवाल ने प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने सम्बोधन में बताया कि टिहरी में प्रतिवर्ष न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया के सैलानी यहां के मन-मोहक वातावरण से मन्त्रमुग्ध हुऐ हजारों की तादाद में प्रतिवर्ष यहां आते है, जिस कारण पर्यटन क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इस प्रकार के एडवेंचर प्रशिक्षण से जनपद टिहरी के युवक-युवतियां न केवल भविष्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स में अपना भविष्य बना सकते है बल्कि किसी आपदा/ सड़क दुर्घटना में आपदा मित्र के तौर पर पुलिस का भी सहयोग कर सकते हैं।