Home आलोचना संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,पति समेत 7 पर मुकदमा

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,पति समेत 7 पर मुकदमा

30
0

उधम सिंह नगर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पति समेत ससुराल पक्ष के साथ लोगों के खिलाफ मुकदमा :ऊधम सिंह नगर किच्छा कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता महिला के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के साथ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 2 सुनेहरा फार्म निवासी किरन पत्नी नरेंद्र कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पति ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटकी किरण के शव को उतार कर तहसीलदार सुरेश चंद बुधलाकोटी की मौजूदगी में एसआई नीलम मेहता ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही घटना की जानकारी मिलने पर किच्छा पहुंचे मृतक के पिता डिकपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व मैंने अपनी एक जमीन 15 लाख में बेची थी,जमीन बेचने के बाद से ही किरन के ससुराल पक्ष की तरफ से पांच लाख रूपये किसी जरूरी काम के लिए मांगे जा रहे थे और दस अगस्त को हमने पांच लाख रुपए अपने दामाद नरेंद्र कश्यप को दे दिये थे।पांच लाख लेने के बाद दोबारा से नरेंद्र पैसे की डिमांड करने लगा,आए दिन हमारी बेटी से भी मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि किरन के ससुराल पक्ष ने ही हमारी बेटी की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया था ताकि लोगों को लगें कि किरन ने आत्महत्या की है। वहीं कोतवाली धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।