Home उत्तराखंड एसएसपी।देहरादून ने आपदा प्रभावित छेत्रो में स्वयं सम्भाली कमान

एसएसपी।देहरादून ने आपदा प्रभावित छेत्रो में स्वयं सम्भाली कमान

31
0

#वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून_ने_आपदा_प्रभावित_क्षेत्रो_में_पहुँचकर #स्वयं_संभाली_राहत_एवं_बचाव_कार्यों_की_कमान

देहरादून: देर रात्रि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना से गांव में कई मकानों को क्षतिग्रस्त होने तथा उनमें लोगों के फंसे होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गई। इस दौरान उनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्यो में लगे स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा मौके पर प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना में गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उक्त घटना में गांव के कुछ लोगो के लापता होने की सूचना है , जिनकी तलाश में पुलिस टीमों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बादल फटने की घटना से मालदेवता- धनोल्टी मुख्य मार्ग पर सड़क का कुछ हिस्सा बह गया तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से आगे रायपुर-थानों मार्ग पर बना पुल टूट गया। उक्त दोनों स्थानों का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत और बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उक्त मार्गो पर आवागमन को पूर्ण रुप से बंद करने तथा वैकल्पिक मार्गों के संबंध में आम जनमानस को सूचित करने हेतु आवश्यक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गए, साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर स्वयं मौजूद रहते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश दिए गए।