Home उत्तराखंड कार पर गिरे पथ्थर, बाल बाल बची जान

कार पर गिरे पथ्थर, बाल बाल बची जान

23
0

पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त।
कर्णप्रयाग -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायण बगड़ के समीप मौणा छिडा स्थान पर-12- वजे दोपहर को अचानक पहाड़ी से कार के ऊपर अचानक पत्थर गिरने
कार में सवार खंड विकास अधिकारी नारायण बगड़ राकेश मोहन नयाल सहित तीन ब्लॉक कर्मी घायल हो गये ।
जिन्हें प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ लाया गया जहाँ उनका प्राथामिक उपचार किया जा रहा है।तथा एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहि।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नवीन डिमरी ने बताया कि सभी की स्थिती सामान्य है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।