Home उत्तराखंड यहां पढाई छोड़ क्यों कर रहे है छात्र छात्राएं आंदोलन

यहां पढाई छोड़ क्यों कर रहे है छात्र छात्राएं आंदोलन

29
68

जोशीमठ: राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय के बंद होने की सूचना पर नाराज छात्र छात्राओं ने उप जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनका विद्यालय बंद होता है तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होंगे
बेहतर शिक्षा और हर बच्चे को शिक्षित करने के लिए सरकार बड़े-बड़े दावे भले ही कर रही हूं लेकिन चमोली जिले के सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के बच्चों का अपनी स्कूल बंद होने के चलते नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में बच्चे सरकार द्वारा की जा रही है व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं जानकारी के अनुसार जोशीमठ में स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बंद होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं जहां पर वर्तमान समय में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं छात्र छात्राओं का कहना है कि उन्हें इस विद्यालय से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के आदेश का विरोध करते हैं और वह अपने स्कूल को छोड़कर कहीं अन्यत्र विद्यालय में पढ़ाई के लिए नहीं जाएंगे और अगर सरकार का आदेश मानते हैं तो उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं इस शिकायत को लेकर छोटे-छोटे बच्चे उप जिलाधिकारी जोशीमठ कार्यालय पहुंच गए और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनके विद्यालय को बंद किया जाता है तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होंगे

वही मुख्य शिक्षा अधिकारी का कहना है कि राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय मैं पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रावास नहीं है जिसके कारण विभाग को यह निर्णय लेना पड़ा है और यहां के बच्चों को जोशीमठ में स्थित अन्य स्कूल में व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चो का पठन पाठन कार्य प्रभवित न हो।

Comments are closed.