Home उत्तराखंड सीएम ने पूजा अर्चना के साथ डोईवाला शुगर मिल के वर्ष 2020.21...

सीएम ने पूजा अर्चना के साथ डोईवाला शुगर मिल के वर्ष 2020.21 के पेराई सत्र किया शुभारम्भ

26
0


देहरादूनः सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने डोईवाला शुगर मिल के वर्ष 2020.21 के पेराई सत्र का आज विधिवत पूजा.अर्चना के साथ शुभारंभ किया। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उत्तराखंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने पिछले पेराई सत्र वर्ष 2019.20 के गन्ने का 100ः भुगतान किसानों को किया है। उन्होंने किसानों से आग्रह है कि वे गन्ने की उन्नत किस्म एवं अधिकतम चीनी परता वाली प्रजाति को उगाने तथा बीज बदलाव कार्यक्रमों के प्रति विशेष ध्यान दें। इस मिल का आधुनिकीकरण किए जाने की भी योजना हैए ताकि यह बहुपयोगी साबित हो। यहां से बिजली उत्पादन भी किया जाएगा। किसानों के हित के लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।