भय एवं अपराध मुक्त केदारनाथ धाम यात्रा कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अधीनस्थ प्रभारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने अपने कार्यालय कक्ष में जनपद रुद्रप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षकों, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर इस वर्ष की यात्रा को भय एवं अपराध मुक्त बनाये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। उनके द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि उनके स्तर से किये जा रहे बाहरी व्यक्तियों एवं मजदूरों के सत्यापन को प्राथमिकता से किया जाये। विशेषकर सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम जा रहे मजदूरों के सत्यापन किया जाये। सत्यापन सम्बन्धी कार्यवाही गम्भीरता से करने व सभी का विवरण सही ढंग से अंकित किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उनके द्वारा सोनप्रयाग एवं गौरीकुण्ड द्वारा तैयार किये गये सत्यापन रजिस्टरों का भी अवलोकन किया गया। माह अप्रैल की पहली तारीख से अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से कुल 980 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है।
अवैध शराब की तस्करी एवं भण्डारण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों पर अपेक्षित कार्यवाही न होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की गयी व पुनः निर्देश दिये गये कि शराब तस्करी, परिवहन, भण्डारण में लगे लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। साथ ही नशे के अन्य कारोबारों पर भी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस के स्तर से जहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौम्य एवं मधुर व्यवहार किया जाना है वहीं यात्रा की आड़ में कुत्सित कृत्य करने वाले, धाम की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि आगामी यात्रा से पूर्व सभी कार्मिकों को पहले चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, आगामी दिवसों में पुलिस कार्मिकों की तैनाती विषयक आदेश जारी कर सभी की ब्रीफिंग भी की जायेगी, तत्पश्चात कार्मिकों को उनके ड्यूटी प्वाइन्टों हेतु रवाना किया जायेगा। उनके द्वारा कपाट खुलने से पूर्व श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर पुलिस कार्मिकों के आवासीय एवं अन्य व्यवस्थाओं को परखे जाने एवं टैण्ट इत्यादि लगाये जाने हेतु स्थान चयनित किये जाने तथा अन्य किसी आवश्यकताओं के सम्बन्ध में धरातल पर पहुंचकर जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी एवं प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिये गये। इस वर्ष की यात्राकाल में नियुक्त होने वाले पुलिस कार्मिकों को क्या करना है और क्या नहीं करना है की जानकारी सम्बन्धी निर्देशिका तैयार किये जाने, यात्रियों की जानकारी हेतु पम्पलेट तैयार करने व जनपद के प्रवेश द्वार सहित मुख्य-मुख्य स्थानों पर यात्रा सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान करने विषयक विभिन्न भाषाओं सम्बन्धी होर्डिंग्स, ट्रैफिक हट्स, साईनेज व होर्डिंग्स आगामी 20 तारीख से पहले लगवाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात निरीक्षक, निरीक्षक अभिसूचना सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।