Home Uncategorized Dr दर्शन टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित

Dr दर्शन टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित

22
0

चमोली (उत्तराखंड)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दर्शन सिंह नेगी को वर्ष 2021 के टीचर ऑफ द ईयर राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिया गया।

डॉ. दर्शन सिंह नेगी को यह पुरस्कार कोरोना काल में विभिन्न डिजिटल एवं ऑनलाइन माध्यमों से उच्च कोटि का शिक्षण कार्य करने, उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के ऑनलाइन क्लास पोर्टल एडूसेट हेतु वीडियो लेक्चर बनाने, अभिनव प्रयोगों से अंग्रेज़ी भाषा एवं साहित्य का शिक्षण कराने, कोरोना काल में छात्र छात्राओं की समग्र काउंसलिंग करने, छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु निरंतर सेमिनार, व्याख्यानमाला, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करने, शिक्षणेत्तर गतिविधियों के तहत छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने, नई शिक्षा नीति पर विभिन्न सेमिनारों में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देने, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने एवं महाविद्यालय की सूचनाओं एवं उपलब्धियों को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों हेतु सुलभ बनाने पर यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष कुकरेती को वर्ष 2021 का एक्सीलेंस रिसर्च ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। डॉ मनीष कुकरेती का शोध कार्य मुख्यत विलुप्त होती हुई पक्षी प्रजाति पर आधारित है। इस वर्ष उनके विभिन्न राष्ट्रीय शोध पत्रों में अब तक पांच शोध पत्र छप चुके हैं जो मध्य हिमालय एवं मंडल घाटी में पाई जाने वाली पक्षी प्रजाति से संबंधित हैं।

दोनों प्रोफेसरों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डॉ मनोज उनियाल, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ बीसी शाह, डॉ बीपी देवली, डॉ एमके टम्टा, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ विधि ढौंढियाल, डॉ सरिता पंवार, डॉ भावना मेहरा, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष विक्रम बर्तवाल, छात्र संघ पदाधिकारियों एवं छात्र छात्राओं ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।