Home उत्तराखंड सेगड़ी में जल भराव का निरीक्षण करने पहुची टीम स्थिति सामान्य की...

सेगड़ी में जल भराव का निरीक्षण करने पहुची टीम स्थिति सामान्य की रिपोर्ट आई सामने

10
0

चमोली: देर रात सेगड़ी तमक के समीप चट्टान टूटने से सेगड़ी जल प्रभाव कम हो गया जिज़के बाद पानी के जमा होने की आशंका बढ़ गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा प्रशासन को दी गयी। तमक (सेगड़ी) नाले में चट्टान टूटने से नाले में आने वाला जल प्रभाव रुक चूका है अधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया, वन विभाग , आपदा विभाग् SDRF व अन्य दलों ने मौके पर मुयाना किया और ड्रोन की मदत्त से अंतिम छोर तंक स्तिति की जांच की बताया गया कि पानी का रिसाव हो रहा जिससे खतरे की कोई बात नही है।