Home उत्तराखंड भगर्भ विशेषग्यों की टीम पहुचेगी जोशीमठ, हालात का लेगी जायजा

भगर्भ विशेषग्यों की टीम पहुचेगी जोशीमठ, हालात का लेगी जायजा

87221
0

चमोली: जोशीमठ मे लगातार हो रहे भूधसाव का स्थानीय निरीक्षण के लिए आज उत्तराखंड शासन के आपदा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा जी व उनके साथ रुड़की IIT व वाडिया इंस्टिट्यूट के भूगर्व विशेषज्ञयो की पूरी टीम आज शाम 4:30 बजे लगभग जोशीमठ पहुंचेंगे..आपदा सचिव इस त्रासदी से पीड़ित परिवारो से भी मिलेंगे साथ ही विशेषज्ञयो की टीम आपदा के कारणों व उसके यथाशीघ्र होने वाले उपायों पर स्थालीय निरीक्षण कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे..भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार जोशीमठ आपदा पर बहुत बारीकी से नजर बनाये हुई है.. किसी भी प्रकार से आपदा पीड़ितों की हरसम्भव मदद की जाएगी व भू धसाव पर विशेषज्ञयो द्वारा जो भी राय दी जाएगी उस पर त्वरित कार्य होगा.. आपदा की इस घड़ी जोशीमठ के आम जन के साथ सब लोग खडे है.. साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश द्वारा गठित भारतीय जनता पार्टी की समिति की टीम भी कल जोशीमठ आपदा पीड़ितों व स्थानीय व्यापारियों व सामाजिक संगठनों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर जो भी राय व सलाह मिलेंगे उसे पार्टी हाईकमान व सरकार के सामने रखेंगे.. जिस पर यथाशीघ्र हर प्रकार की कार्यवाही हो सके.।