जनपद चमोली की विकासखंड जोशीमठ के सीमांत गांव माणा में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसानों से क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से सीधा संपर्क स्थापित कर स्थानीय किसानों की समस्याओं को सुनने के साथ ही आलू उत्पादन संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की गई क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय काश्तकारों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विगत कई दशकों से आलू की परंपरागत खेती की जा रही है जिसके कारण आलू की उत्पादन क्षमता एवं गुणवत्ता में लगातार कमी आ रही है
इस क्रम में मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा स्थानीय काश्तकारों को उन्नत किस्म के विभागीय राज सहायता पर आलू बीजों का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं आलू में होने वाली सोलोनिन, नीमेटोड्स,आदि की समस्या से बचाव हेतु मिट्टी चढ़ाने आलू को लंबे समय तक भंडारण क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आलू खुदाई हेतु अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण क्रिया विधि अपनाने हेतु तकनीकी जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही विभागीय अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई उक्त क्षेत्र के किसानों को उध्यानी करण से होने वाले विकास की अपार संभावनाओं से अवगत कराया गया एवं किसानों को सेब उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया उक्त भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य उद्यान अधिकारी श्री तेजपाल सिंह ,सहायक विकास अधिकारी श्री रघुवीर सिंह राणा, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक रोमेश भंडारी एवं स्थानीय काश्तकार श्री सुमेर सिंह, श्री जगदीश बड़वाल ,श्री जीत सिंह एवं अन्य महिला कृषक भी उपस्थित थे