Home उत्तराखंड हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज,संगीता रावत बनी तीज क्वीन

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीज,संगीता रावत बनी तीज क्वीन

125
0

चमोली: गोपेश्वर में कलम क्रान्ति साहित्यिक संस्था के आयोजन में प्रगति वैडिंग प्वाइंट में हरियाली तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की थीम ‘प्रकृति और बेटियाँ ‘ के तहत विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी ।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति के साथ किया गया तत्पश्चात् महिलाओं ने कीर्तन भजन से माहौल को भक्तिमय बना दिया दिया।
इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक शशि देवली ने नशा मुक्ति के लिए महिलाओं व बेटियों को शपथ दिलाई ।

रैम्प वॉक, सोलो सौंग , सोलो डान्स, पसंदीदा डायलॉग व कुछ चुलबुले क़िस्सों को लेकर तीज क्वीन प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी जिसमें संगीता रावत ने तीज क्वीन का ख़िताब जीता तथा रनर अप रही पूजा रावत । गायिका पूनम सती एवं प्रभा गौड के गीतों ने कार्यक्रम को विशेष बनाया तथा खूब तालियाँ बटोरी ।कार्यक्रम के अंत में तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त शशि देवली द्वारा तीज क्वीन व रनर अप को ताज पहनाया गया तथा मोमेन्टो प्रदान किया गया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी महिलाओं को सरप्राइज गिफ्ट उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस दौरान रुचि मेवाल की ओर से अनार एवम लीची की पौध उपलब्ध करवाई गई

इस अवसर पर पूनम सती , कला बिष्ट, कविता बिष्ट , नीलम जुयाल, रुचि मेवाल, हेमा राणा सहित लगभग पचास महिलाएँ उपस्थित थी ।