Home उत्तराखंड केदारनाथ में धरना दे रही तीर्थ पुरोहित की बिगड़ी तबीयत, हैली पहुंचाया...

केदारनाथ में धरना दे रही तीर्थ पुरोहित की बिगड़ी तबीयत, हैली पहुंचाया एम्स

33
0

केदारनाथ। देवस्थानम बोर्ड और मास्टर प्लान के विरोध में तीन माह से केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना दे रहे तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिससे उन्हें हेली के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं श्रीकेदार 360 ट्रस्ट की ओर से सीएम को पत्र भेजकर उनकी मांगों के समाधान की मांग की है।


बता दें कि केदरनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की ओर से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने और मास्टर प्लान के विरोध में केदारनाथ धाम में तीन माह से आंदोलन किया जा रहा है। यहां इस दौरान यहां सोमवार को तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें एसडीआरएफ व पुलिस की टीम लिनचैली तक लायी लेकिन यहां पर उनकी ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें हेलीकाप्टर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है।
इधर श्रीकेदार 360 ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सीएम को ज्ञापन भेज कर कहा गया है कि लंबे समय से धरना दे रहे आचार्य संतोष त्रिवेदी के आंदोलन पर सरकार की ओर से किसी प्रकार का ध्यान न दिये जाने का नतीजा है कि उनकी तबीयत खराब हो गयी है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मामले में अविलंब सकारात्मक पहल की जाए।