Home उत्तराखंड नंदप्रयाग घाट सडक के टेंडर जारी, आंदोलनकारियों ने जताई खुशी, आंदोलनकारियों पर...

नंदप्रयाग घाट सडक के टेंडर जारी, आंदोलनकारियों ने जताई खुशी, आंदोलनकारियों पर हुए मुकदमें वापस लेने की मांग

26
0

विकास नगर घाटः बीते दिनो घाट प्रखंड को बाहरी देश दुनिया से जोड़ने वाली एकमात्र महत्वपूर्ण नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ लेन चौड़ीकरण की माँग को लेकर चार माह से अधिक लम्बे समय तक घाट क्षेत्र में जनांदोलन चला था.आज लोनिवि के द्वारा सड़क कटिंग को लेकर 10 किलोमीटर तक सड़क कटिंग के टेंडर जारी करने के बाद क्षेत्र के लोगो में खुशी है .

आंदोलनकारियो की माँग क़ा संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा 19 किलोमीटर लम्बी सड़क को डेढ लेन तक चौड़ीकरण करने कीं अप्रैल माह में घोषणा की गई थी,वन भूमि कीं सैद्धान्तिक स्वीकृति मिलने और आज लोक निर्माण विभाग से प्रथम चरण में 10 किलोमीटर सड़क कटिंग के टेंडर जारी होने पर घाट क्षेत्र में लोग़ो ने आन्दोलन की जीत पर ढोल नगाड़ो के साथ आतिशबाजी कर मिठाई बाँटी.

आंदोलनकारी चरण सिंह ,मनोज कठैत,प्रेम सिंह राणा,दीपक रतूडी,बसंती देवी का कहना है कि सड़क के टेंडर लगाए जाने पर हम सरकार क़ा धन्यवाद करते हैं,लेकिन भराडीसेण में आंदोलनकारियो के ऊपर हुए लाठीचार्ज के बाद मुक़दमे दर्ज किये गए,जिन्हें कि अभी तक सरकार की ओर से वापस नहीं लिया गया हैं.आंदोलन से जुड़े लक्ष्मण सिंह राणा ने का कहना है कि स्थानीय विधायक मुन्नी देवी शाह की ओर से आंदोलनकारियों के ऊपर दर्ज मुक़दमों को वापिस लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पहल की गई थी,ईसी सम्बंध में विधायक के साथ आंदोलन कारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर चुका है,लेकिन आंदोलनकारियों को सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिला,

जबकि मुक़दमों को वापिस लिए जाने को लेकर चमोली प्रशासन का मंतव्य गृह विभाग को एक माह पूर्व भेजा जा चुका है,लेकिन सरकार क़ी ओर से इस प्रकरण पर पहल नही क़ी जा रही हैं,कहा कि सरकार क़ी ओर से मुक़दमे वापिस नही लिए गए तो आंदोलनकारी सरकार के विरोध में संयुक्त रूप से गिरफ़्तारी देंगे.