Home उत्तराखंड जिलाधिकारी की सवेदनशीलता से शांत हुए आंदोलनकारी

जिलाधिकारी की सवेदनशीलता से शांत हुए आंदोलनकारी

8
0

चमोली: चमोली डीएम ने बहुत कम समय मे अपनी कार्यशैली से लोगो की बीच एक सवेदनशील जिलाधिकारी की पहचान बना ली है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 19नवम्बर 2024 से डुमक के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने ओर बैठे हैं, शुक्रवार को डॉक्टरों ने भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों की बिगड़ती हालात को देखते हुए अस्पताल ले जाने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी, तहसील प्रशासन की टीम मय पुलिस फोर्स मोके पर पहुँची, भूख हड़ताल पर बैठे जगदीश सनवाल ओर प्रदीप भंडारी को धरना से उठाने लगी तो इस दौरान आंदोलनरियो ने जमकर नारेबाजी की, पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंदोलन कारियों को 108 में बैठाया,
आंदोलन कारियो ने बताया कि जिस तरह से पुलिस ने आंदोलन कारियो को कॉलरपकड़ घसीटते हुए खींचा वह दुर्भाग्य पूर्ण है, पुलिस के इस व्यवहार से हालात उग्र हो गए।हालात बिगड़ते देख जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी आंदोलनकारियों के बीच पहुचे ओर मामले को बहुत ही विनम्रता के साथ माहौल को सामान्य किया, जिलाधिकारी की मध्यस्ता के बाद आंदोलन कारी शांत हुए और उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि वे अपने मांगो को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे हैं आगे से पुलिस इस तरह का खराब बर्ताव नही करेगी। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल ओर बैठे दोनों आंदोलन कारियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, वही खींचा तानी में 3अन्य युवाओ को हल्की चोटें आई।