Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने ब्यवस्थाओ का लिया जायजा

चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने ब्यवस्थाओ का लिया जायजा

17
0

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं तथा बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर लोनिवि विश्राम गृह में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आगामी यात्रा व्यवस्था तथा मास्टर प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर, साकेत चौराहा, रिवर फ्रंट, बद्रीश,व शेष नेत्र झील, लूप रोड, अराइवल प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को मेन पावर बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मलबा हटाने के लिए अलग रूट बनाने के निर्देश दिए। ईओ बद्रीनाथ को चौराहों पर साईनेज लगाने तथा क्लॉक रूम से मंदिर तक के पैदल मार्ग में टाईल लगाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन लोगों की दुकाने हटाई गयी हैं उन्हें प्राथमिकता के हिसाब से दुकाने आवंटित की जाएंगी।
लोनिवि के अधीक्षण अभियन्ता ने जिलाधिकारी को निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, लोनिवि के अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, एई विपुल सैनी, आरडब्ल्यूडी एई अलादिया, तहसील दार रवि साह, इओ सुनील पुरोहित मौजूद रहे।