Home उत्तराखंड वन विभाग ने 24घण्टे के अन्तर्गतं पकडा आदमखोर

वन विभाग ने 24घण्टे के अन्तर्गतं पकडा आदमखोर

21
0

जोशीमठः सोमवार को चमोली जनपद के जोशीमठ नगर के पैका गांव में एक 70साल कुछ बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसमें मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी उसके बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश था वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर गुलदार को पकड़ने का दावा किया था जिसमें पूरी टीम कामयाबी रही इससे पहले भी गुलदार दो लोगों पर जानलेवा हमला और दो लोगों को गंभीर घायल कर चुका था गुलदार के हमले के बाद वन विभाग की हरकत में आई और मौके पर गस्त टीम बढ़ाई गई गोविंदघाट रेंज और जोशीमठ रेंज के लगभग 30 एक कर्मियों और 1 अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया सोमवार देर रात लगभग 12:00 बजे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घटनास्थल पर ही पिंजरा लगाया बताया जा रहा है कि  लगभग 9:30 बजे आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हुआ

एसडीओ बीएल आर्य के अनुसार सोमवार देर रात को पिंजरे के पास एक बकरी को बांधा गया जिसे मारने के लिए गुलदार पिंजरे के पास पहुंचा लेकिन वह कैद ना हो सका लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से उसी बकरी को खाने के लिए जब गुलदार पिंजरे के पास आया तो अचानक पिंजरे में जा घुसा और कैद हो गया।

नगर पालिका अध्यक्षर शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है इसी गुलदार ने क्षेत्र में 2 लोगों पर जानलेवा हमला किया है जबकि 2 लोगों को घायल भी किया था जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल था जिससे अब थोड़ी राहत मिली है

 

बृजमोहन राणा थाना प्रभारी गोविंदघाट बृजमोहन सिंह राणा बताया कि पुलिस गुलदार के हमले के बाद अधिक सतर्क हो चुकी है क्योंकि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसमें सैकड़ों मजदूर कार्य कर रहे हैं मजदूरों को कोई खतरा न हो इसलिए वन विभाग और पुलिस मिलकर पूरे हाईवे पर गस्त बढ़ाएगी लोगों पर जंगली जानवर हमला न कर सके।