Home उत्तराखंड उर्गम क्षेत्र को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त,

उर्गम क्षेत्र को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त,

22
0

चमोली: विकासखंड जोशीमठ की उर्गम क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क देर रात हुई भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे पूरे क्षेत्र का संपर्क टूट गया है ग्राम प्रधान अनूप नेगी का कहना है कि पूर्व में भी संबंधित विभाग को सड़क पर नाली निर्माण को लेकर पत्राचार किया गया कई बार आंदोलन की चेतावनी भी दी गई लेकिन इसके बावजूद भी विभागों की लापरवाही के चलते आज सड़क की इस तरह की स्थिति हुई है और लोगों के सामने आवाजाही की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जान जोखिम में डालकर लोग अपने गांव तक पहुंचने के लिए मजबूर हैं सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र बनाने की भले ही दावे कर रहे हो लेकिन क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए जो संपर्क मार्ग है सड़को की स्थिति को देखकर साफ नजर आता है कि उर्गम पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए सरकार कितनी गंभीर है। इस क्षेत्र में पंच केदार ओं में से एक पांचवा केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है जहां पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं लेकिन सड़क की स्थिति को देखते हुए कई बार बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं जोखिम नहीं उठाते हैं और आधे रास्ते से ही वापस लौट जाते हैं