गैरसेंणः तहसील गैरसैंण के अन्तर्गत ग्राम कुलढुगी घण्डियाल चमोली की प्रसूता सुशीला देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी अंकित सिंह एवं उनके नवजात शिशु की मृत्यु दिनांक 30/31.08.2025 की रात्रि को हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट चमोली के आदेशों के अनुपालन में इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट गैरसैण द्वारा की जा रही है।
जांच अधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट गैरसैंण ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में 10(दस) दिन के भीतर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय न्यायालय तहसील गैरसैंण को दे सकता है।