Home उत्तराखंड चमोली में आयुष रक्षा किट से कोरोना रोकथाम में जुटा आयुष विभाग

चमोली में आयुष रक्षा किट से कोरोना रोकथाम में जुटा आयुष विभाग

33
0
पुलिस चौकी पीपलकोटी में पुलिस अधिकारी को आयुष किट उपलब्ध करती डा. हेमा पाल।

 

पुलिस चौकी पीपलकोटी में पुलिस अधिकारी को आयुष किट उपलब्ध करती डा. हेमा पाल।

गोपेश्वर। चमोली में आयुष विभाग रक्षा किट की मदद से कोरोना की रोकथाम में जुटा हुआ है। शनिवार को आयुर्वेदिक चिकित्सालय मायापुर की ओर से पीपलकोटी नगर में कोरोना वारियर्स के रुप में कार्य कर रहे पुलिस, स्वास्थ्य, बैंक, पोस्टल नगर पंचायत के कर्मचारी, पर्यावरण मित्रों व व्यापारियों को आयुष रक्षा किट वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही किट में अश्वगंधा वटी एवं संशमनी वटी के साथ ही आयुष चूरन है। जिनके सेवन से मानव शरीर की रोक प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। आयुर्वेदिक दवाईयां होने के चलते इनमें किसी प्रकार का साइडिफेक्ट नहीं है। डॉक्टर हेमा पाल ने बताया कि आयुष किट को चरणबद्ध तरीके से वितरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामणों को भी किट उपलब्ध कराई जाएगी।