Home उत्तराखंड कल्प क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, 18नम्बर को करेगे राष्ट्रीय राजमार्ग...

कल्प क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, 18नम्बर को करेगे राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द

4
0

चमोली: जोशीमठ ब्लॉक के कल्प क्षेत्र की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि जल्दी समस्या समाधान नहीं हुआ तो 18 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग में चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क भेंटा भरकी भर्की योजना के कल्प गंगा पर दो पुलों का कार्य शीघ्र शुरू करने के संबंध में भेंटा भरकी गीरा वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रथम चरण द्वितीय चरण का कार्य शीघ्र पूरा करने डामरीकरण करने नालियां बनाने का काम शीघ्र पूरा करने की मांग रखी गई, हेलंग ल्यांरी कल्पेश्वर मोटर मार्ग पांवर हाउस के पास अत्यधिक खराब होने की स्थिति में देश-विदेश की यात्रियों को वापस जाना पड़ रहा है उसको ठीक करने की मांग जिलाधिकारी से की गई जिलाधिकारी को ज्ञापन में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि सड़क एवं पुलों का काम ठीक ढ़ंग श्री कार्यक्रम प्रारंभ नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन 18 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग में चक्का जाम किया जाएगा। कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन उर्गम के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को भी जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें भेंटा भरकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के गरसा गाड 30 मी० स्पान,असेली गाड 36 मी स्पान की पुलिया मोटर रोड़ के दो पुल स्वीकृत करने की मांग की है। डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री सड़क योजना का भूगर्भीय रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने की मांग की गई जिसमें जिलाधिकारी ने वार्ताकर शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया कि वाडिया इंस्टिट्यूट के द्वारा शीघ्र इस प्रकरण में रिपोर्ट मिलने की संभावना है कल्प क्षेत्र की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से फोन कर समस्या समाधान के आदेश दिया । भर्की में वन पंचायत भवन क्षतिग्रस्त की स्थिति में जिलाधिकारी चमोली ने आपदा मद से ₹3लाख देने के लिएआदेश दिये और कहां की शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर विकासखंड के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्या के संबंधमें अवगत कराया कहा हमारे क्षेत्र की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए ज्ञापन भेंटा भरकी गीरा, वांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रथम चरण , द्वितीय चरण का काम शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए,देने वालों में क्षेत्र प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार ने जिलाधिकारी को कल्प क्षेत्र की मोटर मार्ग की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया और कहां की तत्काल सड़क ठीक की जानी चाहिए उरगम घाटी आने का आमंत्रण भी दिया जिलाधिकारी चमोली में आश्वासन दिया कि वे हेलंग उर्गम मोटर मार्ग का स्वयं भी स्थल निरीक्षण करेंगे, महावीर सिंह पंवार भूतपूर्व सैनिक, प्रताप सिंह पंवार, भूत पूर्वऑर्डिनरी कैप्टन रघुवीर सिंह पंवार, मातवर सिंह चौहान, चंद्र मोहन सिंह पंवार, सुभाष सिंह रावत, यशवंत सिंह रावत, अनिरुद्ध सिंह पंवार, हर्षवर्धन सिंह, वन पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत, मनोहर पंवार, चंद्र मोहन सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह चौहान, अरविंद सिंह फर्स्वाण, दर्शन सिंह चौहान, विवेक रावत, गिरीश सिंह, यशवंत नेगी अरविंद सिंह, दीपक सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह चौहान, हर्षवर्धन सिंह चौहान, मुकेश सिंह कड़वाला, जितेंद्र सिंह कंडवाल, मोहन सिंह पंवार आदि लोगों उपस्थित थे। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकास अधिकारी चमोली, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग पोखरी के अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र समस्या समाधान की मांग की।