Home उत्तराखंड नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

41
0


चमोली। प्रेरणा जागृति समिति ने शनिवार को नगर पालिका गोपेश्वर के ब्रह्मसैंण ग्रामीण मोहल्ले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान समिति के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई।
ब्रह्मसैण में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए समिति के अध्यक्ष लोकेश रावत ने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर हम तमाम बिमारियों को भी मात दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इससे बचने के लिए स्वच्छता सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि अधिकांश बिमारियों की जड़ में गंदगी होती है यदि हम अपने आसपास साफ सफाई रखते है तो बिमारियों से बचाव किया जा सकता और हम आर्थिक रूप से होने वाले नुकसान से भी बच सकते है। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के रास्तों की सफाई कर एकत्र कूड़े का निस्तारण भी किया। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र, उषा, राकेश, मंजू देवी, भरत सिंह गडिया, अंजलि नेगी आदि मौजूद थे।