Home उत्तराखंड भारत तिब्बत सीमा पर स्थित पार्वती कुण्ड में नीती घाटी के...

भारत तिब्बत सीमा पर स्थित पार्वती कुण्ड में नीती घाटी के ग्रामीणो ने की पूजा अर्चना

43
0

पार्वती कुण्ड में नीती के ग्रामीणो ने की पूजा अर्चना
जोशीमठः भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित पार्वती कुंड में पूजा अर्चना करने के लिए नीती घाटी के ग्रामीण पहुंचे। कुंड में ग्रामीणों ने स्नान करने के बाद विशेष पूजा अर्चना की और झुमैलो नृत्य भी किया। सेना और प्रशासन की अनुमति के बाद ही ग्रामीण पार्वती कुंड तक पहुंचे। पिछले कुछ सालों से पार्वती कुंड तक जाने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाती थी। इस बार नीती घाटी के भोटिया जनजाति के ग्रामीणों ने प्रशासन से अपने देवताओं की पूजा-अर्चना करने के लिए वहां जाने की अनुमति मांगी। घाटी के जेलम, जुम्मा और कोषा गांव के 120 ग्रामीणों का दल सीमा पर स्थित पार्वती कुंड पहुंचा।

मलारी से ग्रामीण सेना के वाहन से पार्वती कुंड तक पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की। ग्रामीण कुंड के समीप ही स्थित प्रसिद्ध स्थल बड़े भैय्या के दर्शनों के लिए भी गए। यहां पूर्व में एक सैनिक शहीद उहो गए थे। जिसके बाद से ग्रामीण व सेना के जवान बड़े भैय्या के दर्शनों को पहुंचते हैं।

ती घाटी कल्याण समिति के अध्यक्ष मान सिंह राणा, ग्राम प्रधान कोषा लक्ष्मण सिंह, जेलम ग्राम प्रधान देवेश्वरी देवी, बचन सिंह, उर्मिला राणा, विनीता राणा, रूपा देवी, झापी देवी, हिवाली देवी सहित अन्य ग्रामीण इस दौरान मौजूद रहे। कुछ घंटों तक क्षेत्र में रहने के बाद ग्रामीण वापस मलारी लौट