Home उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित

22
0

चमोली: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन कर दिया है। समिति द्वारा राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के माध्यम से प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाने वाले राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों आदि का प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, संबधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के असि.प्रोफेसर दिगपाल कण्डारी, राइका घिंघराण मंे सहायक अध्यापक तारेन्द्र गड़िया, दूरदर्शन के संवाददाता शेखर रावत, एडीआईओ रवेन्द्र सिंह को सदस्य नामित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सोसियल मीडिया, फेसबुक, व्ट्सेअप, ट्वीटर, केवल नेटवर्क, टीवी चौनल आदि पर प्रसारित होने वाले प्रसारण की जांच करने तथा प्रचार सामग्री के नियम विरूद्व पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सभी सदस्यों को जारी आदेशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।