Home उत्तराखंड सीमांत गांव माणा में होगा बहुउदेशीय शिविर, सर्वोच्च न्यायायलय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति...

सीमांत गांव माणा में होगा बहुउदेशीय शिविर, सर्वोच्च न्यायायलय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति करेंगे प्रतिभाग

42
0

चमोली:. सर्वाेच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री उदय उमेश ललित जनपद भ्रमण पर पहुॅच रहे है। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मा. न्यायमूर्ति 25 मई को प्रातः 7.00 बजे हैलीकाफ्टर द्वारा केदारनाथ से बद्रीनाथ पहुॅचकर सीमांत गांव माणा के निकट गढवाल स्काउट मैदान में आयोजित बहुउदेशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करेंगे। बहुउदेशीय शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में सरकारी विभागों के स्टॉल लगाकर जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया जाएगा।