Home उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि करेंगे गोल्डन गर्ल मानसी सम्मान

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि करेंगे गोल्डन गर्ल मानसी सम्मान

31
0

चमोली: दशोली बिकाशखण्ड मुख्यालय चमोली में ,गोल्डन गर्ल मानसी नेगी का प्रमुख दशोली एवम जिला प्रधानसंघ एवम दशोली प्रधानसंघ द्वारा अभिनंदन एवम स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
,मानसी नेगी दशोली बिकाशखण्ड के मजोठी गावँ की रहने वाली है,मानसी ने विधालयी ,एवम राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण ,रजत कांस्य पदक जीतकर जनपद प्रदेश का नाम रोशन किया है ,मानसी का लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड पर है। कार्यक्रम में नयन कुँवर अध्यक्ष प्रधानसंघ दशोली , मोहन नेगी ग्राम प्रधान ईरानी जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ चमोली