Home उत्तराखंड विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्र छात्राओं ने तम्बाकू सेवन न करने...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्र छात्राओं ने तम्बाकू सेवन न करने की ली शपथ

31
0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई।

प्रभारी प्राचार्य डा एमके उनियाल ने समस्त प्रतिभागियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई।

तंबाकू निषेध कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बीपी पुरोहित ने कहा कि तंबाकू एक मीठा जहर है जो युवा अवस्था में शौक के साथ शुरू होता है और धीरे धीरे पूरी जिंदगी को बर्बाद कर लेता है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि इसे प्रथम बार सेवन करने की परिस्थिति से हर हाल में बचा जाय।

इस अवसर पर डा बीसी शाह, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ मनोज नौटियाल, डॉ मनीष मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थी।