Home उत्तराखंड गोपेश्वर में व्यापारियों की होगी सेंपलिंग, रिर्पोट आने तक प्रतिष्ठान बंद रखने...

गोपेश्वर में व्यापारियों की होगी सेंपलिंग, रिर्पोट आने तक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील

28
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में लगातार कोराना संक्रमितों की संख्या बढ रही है जिसके चलते व्यापार संघ गोपेश्वर ने सभी व्यापरियों को सेंपलिंग के लिए अपील की। व्यापार संघ अध्यक्ष द्वारा यह भी अपील की गई कि सैंपलिंग के बाद जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें जायें।

अध्यक्ष अंकोलो पुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पूरे जिले का मुख्याबाजार है और यहां पर बाहरी प्रदेशों के साथ जिले के लगभग सभी जगहों से लोग पहुंचते हैं जिस कारण से व्यारियों की सुरक्षा के साथ स्थानीय लोंगो की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी व्यापार संघ की बनती हैं वहीं प्रशासन की ओर से भी समस्त व्यापार संघ की सैंपलिंग की बात कहीं गई हैं।

व्यापारसंघ की ये है अपील
साथियो जैसा कि आपको विदित है कि नगर में हमारे कुछ व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ऐसे में
गोपेश्वर नगर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से गढ़वाल मंडल विकास निगम बस स्टैंड में सैम्पल लिए जाने हैं। जिसके लिए सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि इस प्रक्रिया के संचालन में अपना सहयोग करने की कृपा कीजिये। टेस्टिंग के लिए एलडीआरएफ के स्वयं सेवकों द्वारा सूची बनाई जा रही है। साथियों आपसे निवेदन है कि अपने साथ दुकान में रहने वाले सभी कर्मचारियों का भी पंजीकरण करवाएं। जिससे सभी का कोरोना टेस्ट किया जा सके। वंही सूचित करना है कि सेम्पल लिए जाने के बाद व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक बंद रखेंगे। यदि सेम्पल देने के बाद व्यापारियों की ओर से प्रतिष्ठान को खोला जाता है तो प्रशासन की ओर से व्यापारी के विरुद्ध कोविड 19 के तहत निर्धारित नियमों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लायी जा सकती है। अतः नियम का पालन न करने वाले व्यापारियों पर होने वाली कार्रवाई का व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होगा।

वहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि अभी जिला मुख्यालय के गोपेश्वर बाजार के व्यापारियों की सैंपलिंग की जायेगी जिसमें व्यापार संघ की तरफ से जानकारी दी गई है कि बाजार में लगभग 350 व्यापारी और हेल्पर हैं। प्रशासन की तरफ से लक्ष्य रखा गया है एक दिन में अतिरिक्त टीम लगाकर भी सभी व्यापारियों की संेपलिंग की जा सके। जब तक व्यापारियों की रिपोर्ट नहीं आ जाती व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि जिले के अन्य सभी हिस्सों में बाजार यथावत खुले रहेंगे।