Home Uncategorized सामान्य निर्वाचन को लेकर सेक्टर ओर जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

सामान्य निर्वाचन को लेकर सेक्टर ओर जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

21
1

हल्द्वानी: सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर आज़ हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट औऱ जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया, सभी अधिकारियों की मतदान के दौरान और मतदान के बाद क्या क्या जिम्मेदारी रहेगी इसकी जानकारी दी गयी, ईवीएम संचालन, ईवीएम में पोलिंग के दौरान आने वाली दिक़्क़तों के बारे में भी सभी मजिस्ट्रेट को बारीकी से जानकारी दी गयी, जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 20 जनवरी के बाद सभी पोलिंग अफसरों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा, 21जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी जिसके सम्बन्ध में सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर अपनी जिम्मेदारी तय करेंगे, कोई भी प्रत्याशी ऑन लाइन या ऑफ लाइन अपना नामांकन करा सकेंगे, ऑफ लाइन नामांकन में प्रत्याशी अपने साथ 2 लोगों को ही नामांकन कार्यालय में ले जा सकेंग

Comments are closed.