Home खेल गोपेश्वर में बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुभारम्भ, ओलंपियन मनीष रावत ने किया उद्घाटन

गोपेश्वर में बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुभारम्भ, ओलंपियन मनीष रावत ने किया उद्घाटन

18
0

स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में मंगलवार से जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ओलंपिक खिलाडी मनीष रावत द्वारा किया गया। लंबे अंतराल के पश्चात गोपेश्वर स्टेडियम में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति में मुख्य रूप से आयुष बशिष्ठ कमलदीप त्रिपाठी नीरज नेगी वैभव झिंक्वाण गंगा सिंह दिव्यांशु अमित सुमित देवी हेमंत अभिषेक संग्रीला हिमांश आदित्य आदि के सयुंक्त प्रयाश से गोपेश्वर मे भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.


ओलम्पिक खिलाडी मनीष रावत द्वारा खिलाडियों के इस प्रयाश की भरपूर सराहना की गयी प्रतियोगिता में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार द्वारा टूर्नामेंट में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है…खिलाड़ियों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक है … भारतीय खिलाड़ी अब्बल सिंंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और पूरी तन्मयता के साथ, खेल भावना से खेलने का आहवान किया। इस टूर्नामेंट में अक्षत नाट्य संस्था एवं अमन ब्रेकर्स द्वारा सहयोग किया जा रहा है ..पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा द्वारा टूर्नामेंट का प्रबंधन किया जा रहा है …. बुधवार को मोर्निंग क्लब और फाइव स्टार टीम तथा बंगाल टाइगर व चीता इलेवन की टीम के बीच सेमी फाइनल मुकाबले होंगे..