Home उत्तराखंड प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के छात्रों का दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण

प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के छात्रों का दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण

24
0

चमोली: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन एवम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 35 छात्रों एवम 5 शिक्षकों के समूह का दो दिवसीय औद्योगिक भ्रमण मानसखंड साइंस सेंटर, अल्मोड़ा और आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ARIES), नैनीताल गया। साइंस सेंटर अल्मोड़ा में छात्रों ने वर्तमान में चल रही नई तकनीकी एवम इनोवेशन से संबंधित ज्ञान प्राप्त किया। इसके अगले दिन छात्रों ने आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ARIES), नैनीताल का भ्रमण किया जिसमे छात्रों ने खगोल विज्ञान से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की और साथ ही विश्व प्रसिद्ध देवस्थल टेलीस्कोप से ब्रह्माण्ड के विभिन्न पहलुओं को समझा। इस भ्रमण में छात्रों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल, सहायक प्रोफ़ेसर डॉ अरुण उनियाल के साथ श्री विमल प्रकाश और कुमारी निधि ने भी इस भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।