Home उत्तराखंड चमोली के 2 और युवा फंसे यूक्रेन में, वतन वापसी के...

चमोली के 2 और युवा फंसे यूक्रेन में, वतन वापसी के लिए परिजन लगा रहे गुहार

25
0

चमोली: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच चमोली के 2 युवा यूक्रेन भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। युवाओं के परिजन अपने बच्चों की कुशलता को लेकर चिंतित हैं और भारत सरकार से अपने बच्चों के वतन वापसी से की गुहार लगा रहे हैं

बता दें कि जहां गैरसैंण की कनुप्रिया और योगिता एमबीबीएस की पढाई के लिये यूक्रेन गई थी। वहीं जिले के मठ-झडे़ता गांव के मोहन सिंह और बौंला छिनका के दिनेश सिंह जो रोजगार की चाह में यूक्रेन गये थे। वे भी यूक्रेन के ओडिसा शहर में फंसे हुए हैं। यूक्रेन और रुस के बीच शुरु हुए युद्ध के बाद से दोनों के परिजन चिंतित हैं। उन्होंने सरकार से उनके बच्चों के सकुशल वापसी की सरकार से गुहार लगाई है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद युवकों की जानकारी शासन को भेज दी गयी है।