Home उत्तराखंड संजीविनी चिकित्सालय में हुआ अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ

संजीविनी चिकित्सालय में हुआ अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ

35
1
संजीवनी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ करते पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप रावत।
संजीवनी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ करते पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप रावत।

गोपेश्वर। गोपेश्वर नगरवासियों को जिला चिकित्सालय के साथ ही अब नगर में संचालित संजीवनी चिकित्सालय में आल्ट्रासाउंड सहित विभिन्न जांचों की सुविधा मिल सकेगी। सोमवार को यहां पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ने अल्ट्रासाउण्ड व पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने चिकित्सालय संचालकों की ओर से गोपेश्वर में शुरु की गई सेवा को नगर के लिये लाभप्रद बताया है। चिकित्सालय संचालक भागवत रतूड़ी व सुरेंद्र भंडारी ने कहा कि नगर में चिकित्सा सुविधाओं के प्रसार के लिये चिकित्सालय का संचालन किया जा रहा है। बताया कि चिकित्सालय में फीजीशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट मौजूद हैं। वहीं यहां सभी प्रकार की जांच और अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो चिकित्सालय में गायनोक्लॉजिस्ट की भी भविष्य में व्यवस्था करवाई जाएगी।

 

Comments are closed.