Home उत्तराखंड स्वच्छ्ता अभियान के तहत नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतो में चलाया...

स्वच्छ्ता अभियान के तहत नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतो में चलाया स्वछता अभियान

24
0

चमोली :जिले में स्वच्छता सप्ताह के दूसरे दिन नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के तत्वाधान में पीजी कॉलेज से छात्रावास के समीप पानी के टैंक तक प्रातः 8.30 बजे से सफाई अभियान चलाया गया है। जिसमें पपडियाणा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। पोखरी नगर पंचायत में जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए। नगर पंचायत बद्रीनाथ, पीपलकोटी, थराली तथा नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग, गौचर में सभी के सहयोग से विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनजीओ, एनएसएस, एनसीसी, एनवाईकेएस, यूएलवी के कार्मिकों ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही गीले और सूखे कूडे को सोर्स पर ही पृथक्कीकरण करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने हेतु जागरूक किया गया। स्वच्छता सप्ताह के तहत प्रतिदिन विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छता सप्ताह के अंतिम दिन 18 जून को जिला मुख्यालय स्तर पर वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित विभागों के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिभाग करें।