Home उत्तराखंड कालेश्वर में बरसाती नाले ट्रीटमेंट को लेकर महाप्रबन्धक उद्योग विभाग ने किया...

कालेश्वर में बरसाती नाले ट्रीटमेंट को लेकर महाप्रबन्धक उद्योग विभाग ने किया निरीक्षण

40
0

चमोली :औद्योगिक संस्थान जयकण्डी कालेश्वर में बरसाती नाले के ट्रीटमेंट को लेकर मंगलवार को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, एनएचआईडीसीएल एवं लोनिवि के सहायक अभियंता ने औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक संस्थान के उद्यमी भी मौजूद थे। जयकण्डी कालेश्वर के उद्यमियों ने निरीक्षण टीम के सामने अपनी समस्याएं रखी। बताया कि एनएचआईडीसीएल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के चारों ओर मलवा डम्पिंग के कारण बरसाती नाले से पानी की निकासी बंद हो गई है। इसके अलावा दो स्कवर एक साथ बनाए जाने से सड़क का पानी भी औद्योगिक संस्थान में आने से खासी परेशानी हो रही है। लोनिवि की सड़क पर गढ़ढे बने है। एनएचआईडीसीएल एवं लोनिव ने क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। सिंचाई खंड थराली एवं तहसील कार्यालय के अधिकारियों के साथ संबधित टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र का एक बार फिर से निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया जाएगा।