पोखरीः नगर पंचायत पोखरी द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान और पॉलीथीन उन्मूलन को लेकर दीपावली और धनतेरस के पर्व पर एक अनोखी पहल शुरू की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष लम्मी प्रसाद पंत द्वार नगर वासियों को बैग वितरण किये गये। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर में निवास करने वाले सभी परिवारों को एक एक बैठ वितरित किया जायेगा। राजमर्रा के वस्तुओं के लिए हर परिवार से अपील की गई है कि वे बैग का प्रयाग करें। इससे पूर्व पॉलीथीन लोगों की आम जरूरत से जुड गयी थी पॉलीथीन मुक्त नगर बनाने के लिए नगर पंचायत हर तरह की पहल कर रही है और नगर वासियों को लगातर जागरूकत करने का काम कर रही है। नगर वासियों द्वारा भी नगर की स्वच्छता में अच्छा सहयोग दिया जा रहा है।