Home Uncategorized सचिव उद्यान द्वारा किया गया विभागीय कार्यों का निरीक्षण

सचिव उद्यान द्वारा किया गया विभागीय कार्यों का निरीक्षण

367
0

उद्यान सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम द्वारा जनपद चमोली के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकासखंड जोशीमठ के विभागीय राजकीय आदर्श उद्यान – सिंगधार, उद्यान सचल दल केंद्र- जोशीमठ एवं राजकीय फल प्रसंस्करण केंद्र- जोशीमठ का निरीक्षण किया गया। राजकीय आदर्श उद्यान सिंगधार में सचिव  द्वारा सेव, प्लम, अखरोट ,खुमानी के विभिन्न प्रजातियों के पौधों जिसमें ग्राफ्टेड एवं सीडलिंग विभिन्न प्रजाति के फल पौधों एवं सेब मातृ वृक्ष खंडों का निरीक्षण किया गया सचिव द्वारा उत्पादित पौधों को किसानों में वितरित करने, फलपौध में ग्राफ़्टिंग,

एवं सेब,खुमानीअखरोट की सीडलिंग के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के समय मुख्य उद्यान अधिकारी  तेजपाल सिंह द्वारा उद्यान सचिव को पौधशाला में उत्पादित होने वाले विभिन्न प्रकार के फल पौधों के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई साथ ही राजकीय उद्यान में उत्पादित प्याज एवं सब्जी पौध के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान सचिव  द्वारा फल प्रसंस्क़रण केंद्र जोशीमठ का भी निरीक्षण किया गया ।

जिसमें सचिव  को सामुदायिक फल प्रसंस्करण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रसंस्करण से संबंधित मशीनों की भी जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के समय सचिव  डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम के साथ मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, प्रभारी राजकीय उद्यान  जगत नेगी, प्रभारी फल प्रसंस्करण केंद्र जोशीमठ  मंगत लाल, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा,  प्रतीम भट्ट एवं ग्रामीण विकास विभाग से  मोहन जोशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।