जनपद-चमोली में उत्तराखण्ड-पुलिस-आरक्षी-संवर्ग (पुरुष) भर्ती की मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षा आरम्भ हो गई है। पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन के आरक्षी (महिला/पुरुष) के कुल 1521 पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उत्तराखण्ड के 13 जनपदों में कुल 20 भर्ती केन्द्र निर्धारित किये गये थे। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग, एवं उत्तरकाशी में उक्त भर्ती प्रक्रिया को एक माह के लिए स्थगित किया गया था, पुनः प्रारम्भ हो गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता-चौबे के नेतृत्व में 15जून से जनपद चमोली में उत्तराखण्ड पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन के आरक्षी संवर्ग (पुरुष) की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है, एवं महिला वर्ग के लिए उक्त शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा दिनाँक 20जून से प्रारम्भ होनी है।
उक्त पुरुष वर्ग की शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गठित चयन समिति में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार चौहान, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अन्न राम आर्या को सम्मिलित किया गया है। पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के प्रथम दिन का विवरण निम्नवत हैः बुधवार केा 1- कुल सम्मिलित अभ्यर्थी – 500
2- उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या-330
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.