Home उत्तराखंड वेक्सीनेशन की पहली डोज लगाकर युवाओं ने जताई खुशी।

वेक्सीनेशन की पहली डोज लगाकर युवाओं ने जताई खुशी।

24
68

चमोली

एंकर…18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के युवा वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लग जाने के बाद काफी खुश दिखाई दिए।युवाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वे काफी समय.से अपना स्लोट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे।आज उनका टीकाकरण का समय मिला है।

यहां 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लिए नारायणबगड़ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर में 12 मई से लगातार युवाओं और युवतियों का टीकाकरण किया जा रहा है।जिसके तहत आज हमारे संवाददाता ने ग्राऊण्ड जीरो पर जाकर वैक्सीन लगाने वाले युवा व युवतियों से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो सभी ने टीकाकरण के.लिए शासन प्रशासन का आभार प्रकट करते.हुए आम समाज को इस कोरोना काल में जागरूकता के साथ एक दूसरे का सहयोग करने की बात कहीँ।

हालांकि 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग वालों का भी टीकाकरण बदस्तूर जारी है।जहां एक ओर वैक्सीन की उपलब्धता की कमी की खबरें आए दिन सूर्खियों में तैरने के कारण यहां सभी आयुवर्ग के वे लोग मायूस भी दिखाई दे रहे हैं जो लोग टीका लगाने से छूट रखे हैंं।तो वही भाजपा के जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी ने कहा कि हालांकि देश मे वैक्सीन की कमी है परंतु इसकी उपलब्धता के लिए सरकार लगातार प्रयसरत है तथा कहा कि इसके बाबजूद उत्पादन के अनुरूप लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।कहा कि सभी लोगों को संयम रखकर इस संकटकाल में एक दूसरे का सहयोग कर अपने टीकाकरण का थोडा इंतजार करना चाहिए।

Comments are closed.