चमोली जिले ने पूरे प्रदेश में कोविड की दूसरी डोज लगाने में पहला स्थान हासिल कर लिया है। जिले में 80.6 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूरी डोज लग चुकी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद की समस्त जनता एवं वैक्सीनेशन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि जो लोग छूट गए है वो जल्द से जल्द दूसरी डोज अवश्य लगाए। ताकि कोविड के खतरे को कम किया जा सके। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अन्तर्गत प्रथम डोज में भी जिले में 104.7 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी कुडियाल ने बताया कि कोराना महामारी में जिला प्रशासन और स्वासथ्य से जुडी पूरी टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए गांव गांव पहुंचकर वैक्शीनेशन का कार्य किया, जिसके फलस्वरूप आज चमोली जिले ने पूरे प्रदेश में कोविड की दूसरी डोज लगाने में 80प्रतिशत सफलता हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Comments are closed.