Home Uncategorized दिव्यांगजनों को वैक्सीन सुविधा महैया करवाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

दिव्यांगजनों को वैक्सीन सुविधा महैया करवाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

21
0

चमोलीः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के सभी दिव्यांगजनों का कोविड.19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा मुहैया कराने एवं दिव्यांगजनों की अन्य सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र चमोली को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है। साथ ही नोडल अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के सभी दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जनपद के कोई भी दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर 8126061034ए 01372.252992 पर सीधे संपर्क कर सकते है। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र को हेल्पलाइन पर मिलने वाली समस्याओंध्शिकायतों को तत्काल पंजीकृत करते हुए ससमय निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए है।